कोटा कम आने से चीनी 70 पैसे प्रति किलो महंगी
कीमतों में और मजबूती आने की संभावना, गुड़ के भाव स्थिर
जयपुर, 2 अगस्त। केन्द्र सरकार द्वारा चीनी का कोटा जुलाई माह के मुकाबले एक लाख टन कम छोड़े जाने से चीनी की कीमतों में 70 रुपए प्रति क्विंटल (70 पैसे प्रति किलो) की तेजी दर्ज की गई है। स्थानीय सूरजपोल मंडी में हाजिर चीनी के भाव 3550 से 3650 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं। श्रावणी त्योहारों की मांग को देखते हुए चीनी में 50 से 75 पैसे प्रति किलो और बढ़ सकते हैं। मुहाना अनाज मंडी स्थित महेश कुमार एंड कंपनी के महेश अग्रवाल ने बताया कि बीते सप्ताह केन्द्र सरकार द्वारा खुले बाजार में बिक्री हेतु अगस्त माह का चीनी का कोटा जुलाई की अपेक्षा एक लाख टन घटाकर 21 लाख टन छोड़ा गया। गौरतलब है कि देश में चीनी का उत्पादन 309 लाख टन के करीब हो चुका है। इसमें से 230 लाख टन चीनी खप चुकी है। अभी लगभग तीन महीने त्योहारी सीजन में चीनी की खपत रहेगी। इसके अलावा निर्यात में भी चीनी की जरूरत पड़ेगी। इन परिस्थितियों में चीनी की कीमतों में 50 से 75 रुपए प्रति क्विंटल की मजबूती और आने की संभावना है। इस बीच उपभोक्ता मांग घटने से इन दिनों गुड़ के भाव सुस्त बने हुए हैं। मुजफ्फरनगर के कोल्ड स्टोरों में वर्तमान में गुड़ का स्टॉक 90 लाख कट्टे के आसपास होने का अनुमान है, जो कि गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में दो लाख कट्टे अधिक है। उत्पादन केन्द्रों पर नया गुड़ अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में आ जाता है। तब तक के लिए कोल्ड स्टोरों में जमा गुड़ से ही आपूर्ति होगी।