मंडियों में आवक घटी, दड़ा गेहूं 100 रुपए क्विंटल उछला
श्रावणी त्योहारों की डिमांड से मैदा एवं सूजी के भाव भी मजबूत
जयपुर, 23 जुलाई। गेहूं की कीमतों में एक बार फिर मजबूती का रुख देखा जा रहा है। बारिश कम होने से उत्पादक मंडियों में गेहूं की दैनिक आवक घटने के समाचार हैं। जयपुर मंडी में दड़ा गेहूं मिल डिलीवरी एक सप्ताह के दौरान करीब 100 रुपए प्रति क्विंटल उछल गया है। इसके भाव यहां शुक्रवार को 1850 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचे। मित्तल दलिया के निर्माता मुकुल मित्तल ने बताया कि राज्य की दौसा, लालसोट, मंडावरी, बांदीकुई, महुआ, मंडावर, खेरली, अलवर, खैरथल, भरतपुर एवं हाड़ौती क्षेत्र की मंडियों में लूज गेहूं के भाव 1750 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूती लिए हुए थे। आगे श्रावणी त्योहारों की डिमांड रहने की संभावना से मैदा व सूजी में भी तेजी का रुख बना हुआ है। होलसेल में मित्तल दलिया के भाव 2350 रुपए प्रति क्विंटल बताए गए। इस बीच तेल मिलों की लिवाली से सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 50 रुपए और उछलकर आज 7675 रुपए प्रति क्विंटल जीएसटी अलग बिक गई। देश भर की मंडियों में आज करीब सवा दो लाख बोरी सरसों सीड की आवक हुई। इसी प्रकार एगमार्क सरसों तेल के भाव 10 से 15 रुपए प्रति टिन और महंगे हो गए।