ग्राहकी नहीं, मूंगफली रिफाइंड 30 रुपए टूटा
देशी घी में लगातार गिरावट, नीचे भावों पर भी डिमांड नहीं
जयपुर। उपभोक्ता मांग नगण्य होने से खाने के तेलों में इन दिनों निरंतर गिरावट का रुख देखा जा रहा है। हालांकि शुक्रवार को सरसों सीड 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 30 रुपए सुधरकर 3950 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई, लेकिन एगमार्क सरसों तेल में कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं हुआ। कृष्णा मार्केटिंग के मोहन झालानी ने बताया कि वर्तमान में बाजार में धन की तंगी बनी हुई है। नोट बंदी एवं जीएसटी के बाद से कारोबारी अभी तक संकट से उबर नहीं पाए हैं। इस बीच मूंगफली रिफाइंड सोना सिक्का तेल 30 रुपए लुढ़ककर 1590 रुपए प्रति टिन बेचा गया।
ब्रांडेड देशी घी के भाव लगातार टूट रहे हैं। ग्राहकी के अभाव में भोलेबाबा मिल्कफूड का कृष्णा घी थोक में 5085 रुपए प्रति टिन रह गया। ब्रोकर दिनेश जाजू ने कहा कि यद्यपि सावे शुरू हो गए हैं, लेकिन ग्राहकी को जैसे सांप सूंध गया है। कीमतें घटाकर भी घी की बिक्री नगण्य ही है। भाव इस प्रकार रहे:-
सरसों तेल- राघव 1480, कबीरा 1495, नेताजी 1505, ज्योति किरण 1390 रुपए। सोयाबीन रिफाइंड- दीप ज्योति 1335, सुमन 1320, नेताजी1340 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली रिफाइंड- नेताजी 1660, कबीरा 1710 रुपए प्रति 15 लीटर। देशी घी- महान 5250, श्रीसरस 5100, कवासू7500, कवासू गोरत्न 11400, कृष्णा 5085, राम महर 4800, गोकुल 4900, बिलौना 4875, डेयरी फ्रैश 4850, वंडर 4875 रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पति- अशोका (15 लीटर) 1023 रुपए।