कोरोना संकट से 80 फीसदी घटा चीनी का करोबार
जयपुर, 9 अप्रैल। देश में लॉकडाउन के चलते स्थानीय सूरजपोल मंडी में चीनी का कारोबार घट्कर 20 फीसदी रह गया है। कोरोना के डर से वर्तमान में चीनी की ग्राहकी करीब 80 फीसदी समाप्त हो गई है। राजस्थान शुगर ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यनारायण चितलांग्या ने कहा कि रिटेल काउंटरों के पास चीनी का वैसे भी एक माह का स्टॉक रहता है, लिहाजा अभी पूर्ति हो रही है। चितलांग्या ने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए सरकार हर वर्ग को पैकेज दे रही है। उन्होंने कहा कि देश में लगभग सात करोड़ मध्यम वर्ग का व्यापारी है, जिस पर 40 करोड़ लोग निर्भर हैं। छोटे व्यापारी से कोई पूछने वाला नहीं है कि उसका रोजगार कैसे चलेगा। हमारा ब्याज का मीटर चालू है। मुनीम व मैनेजरों का वेतन बराबर देना है। ऐसी स्थिति में सरकार को चाहिए कि देश के सात करोड़ मध्यमवर्गीय व्यापारियों को भी कोई पैकेज या राहत प्रदान करे।