गृहलक्ष्मी डिपार्टमेंटल स्टोर पर कमल प्याऊ का शुभारंभ
भाजपा के शहर अध्यक्ष संजय जैन ने किया उद्घाटन
जयपुर। मानसरोवर में कावेरी पथ स्थित गृहलक्ष्मी डिपार्टमेंटर स्टोर पर कमल प्याऊ का भारतीय जनता पार्टी के जयपुर जिला शहर अध्यक्ष संजय जैन ने यहां शुभारंभ किया। इस मौके पर संजय जैन ने कहा कि आने-जाने वाले आम व्यक्ति को ठंडा जल आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। इस अवसर पर बीजेपी के जयपुर जिला शहर मंत्री सुमन राजपुरोहित, मानसरोवर मंडल अध्यक्ष कुणाल चौधरी, महामंत्री रामअवतार गुप्ता, वार्ड 32 की पार्षद श्रीमती जया जैन, उपाध्यक्ष प्रदीप शेखावत, भाजपा जयपुर जिला कार्यकारिणी सदस्य सोहनलाल खंडेलवाल, प्रिंस होटल के डायरेक्टर दिनेश शर्मा, गृहलक्ष्मी डिपार्टमेंटल स्टोर के संचालक विकास गुप्ता, मानसरोवर मंडल प्रचार प्रभारी सुनील गर्ग, विजय जैन एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी ज्योतिषाचार्य प्रताप सोनी के अलावा काफी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।