स्टॉक तंगी से ब्रांडेड घी 150 रुपए प्रति टिन उछला
जयपुर, 28 मई। स्टॉक तंगी के चलते स्थानीय डेयरी उत्पाद बाजार में देशी घी के भाव फिर उछल गए हैं। पाइपलाइन खाली होने तथा कंपनियों द्वारा भाव बढ़ाए जाने से ब्रांडेड घी दो दिन के अंतराल में करीब 150 रुपए प्रति टिन महंगा हो गया है। कारोबारी रामनिवास मूंदड़ा ने बताया कि काफी दिनों से घी के दाम स्थिर बने हुए थे, लेकिन कंपनियों के पास स्टॉक नहीं होने से इसमें एक बार फिर से तेजी का रुख बना है। सरसों सीड में भी मजबूती देखी जा रही है। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन मंगलवार को 4110 रुपए प्रति क्विंटल बोली जा रही थी। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-
देशी घी– पारस 375 रुपए प्रति लीटर। महान 5850, श्रीसरस 5550, कृष्णा5775, गोकुल 5550, इंडाना 5200,बिलौना 5510, डेयरी फ्रैश 5490, बाबा(काऊ) 5400, बाबा (बफेलो) 5550रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पति अशोका(15 लीटर) 860 रुपए। सरसों तेल–ज्योति किरण 1400, कबीरा 1450,नेताजी 1430, पवन 1390 रुपए।सोयाबीन रिफाइंड– चंबल 1360,दीपज्योति 1310, पवन 1330, नेताजी1330 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टर– स्वदेशी 1840 रुपए प्रति 15किलो। मूंगफली रिफाइंड– नेताजी2050, कबीरा 2060 रुपए प्रति 15लीटर।