हुबली मंडी में 640 रुपए प्रति किलो बिकी डब्बी लालमिर्च
जयपुर, 22 दिसंबर। आंध्र प्रदेश की गुंटूर एवं आसपास की मंडियों में लालमिर्च की आवक में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दूसरी ओर बाजार में स्टॉकिस्टों की लिवाली कमजोर बनी हुई है। यही कारण है कि लालमिर्च में इन दिनों अच्छी खासी गिरावट आ गई है। जयपुर मंडी में गुंटूर तेजा पत्ता 95 से 100 रुपए, वंडरहाट 160 से 170 रुपए तथा 273 डंडीकट मिर्च 200 से 210 रुपए प्रति किलो थोक में बिक रही है। एक माह के दौरान लालमिर्च में करीब 40 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी कृषि उपज मंडी स्थित कारोबारी लक्ष्मीनारायण डंगायच ने बताया कि गुंटूर में नई लालमिर्च की आवक शुरू हो गई है। मंडी में करीब 15 हजार बोरी नई मिर्च प्रतिदिन उतरने की खबर है। हालांकि मंडी में 70 फीसदी नई मिर्च रेन टच ही आ रही है। इसके अलावा मंडी में कोल्ड स्टोरों की मिर्च की आवक लगभग 50 हजार बोरी रोजाना हो रही है। इस बीच कर्नाटक की हुबली मंडी में डब्बी लालमिर्च का 640 रुपए प्रति किलो में व्यापार हुआ है। ज्ञात हो डब्बी मिर्च प्राकृतिक रूप से सुर्ख लाल होती है, जो कि मिर्च पाउडर में मिक्स करने में भी काम में ली जाती है।