उड़द की 50 फीसदी फसल डैमेज, व्यापार कमजोर
राजस्थान में 40 हजार बोरी उड़द की दैनिक आवक
जयपुर, 13 अक्टूबर। इस बार अधिक बारिश के कारण उड़द की उपज दागी (डैमेज) हो गई है। प्रदेश की मंडियों में 50 फीसदी दागी उड़द की आवक होने के समाचार हैं। कोटा, रामगंजमंडी एवं भवानीमंडी आदि मंडियों में करीब 40 हजार बोरी उड़द प्रतिदिन आने के समाचार हैं। मंडियों में लूज उड़द के भाव 10 से 42 रुपए प्रति किलो थोक में बोले जा रहे हैं। जयपुर मंडी में मिल डिलीवरी उड़द 38 से 43 रुपए तथा उड़द मोगर 50 से 66 रुपए प्रति किलो थोक में बेची जा रही है। ब्रोकर कांति कुमार कहते हैं कि नया उड़द दागी होने से इसमें फिलहाल कारोबार कम हो रहा है। उधर राजस्थान में वनस्पति घी की बिक्री घटकर 20 फीसदी रह गई है। विजय सॉल्वैक्स लिमिटेड के राज्य के विपणन अधिकारी महेश माखीजा ने बताया कि कांडला पोर्ट पर क्रूड पाम ऑयल पिछले एक-दो माह से 5900 रुपए प्रति क्विंटल पर लगभग स्थिर बना हुआ है। यही कारण है कि वनस्पति घी की कीमतें भी कमोबेश अपरिवर्तित हैं। भारत में पाम तेल की खपत में कमी आने से मलेशिया में पाम ऑयल का स्टॉक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। खाने के तेलों में भी अपेक्षित डिमांड नहीं है। दिवाली का त्योहार सामने है, लेकिन घी एवं तेल में ग्राहकी नगण्य है। व्यापारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।