सीपीओ और सोयाबीन में दो फीसदी की गिरावट
जयपुर, 1 अप्रैल। (ब्यूरो रिपोर्ट) ऑनलाइन कमोडिटी मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आज 1 अप्रैल को दोपहर 12 बजे के आसपास दबाव देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर क्रूड करीब 5 फीसदी फिसला है। वहीं, ब्रेंट 25 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। बाजार को स्थिर करने के लिए अमेरिका और रूस बातचीत पर सहमत हो गए हैं, लेकिन इससे कीमतों को खास सपोर्ट नहीं मिल रहा है। सोने में भी आज कमजोरी देखने को मिल रही है। घरेलू बाजार में सोना 43000 रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे कारोबार कर रहा है। बेस मेटल्स में भी आज ज्यादातर कमजोरी देखने को मिल रही है। एग्री कमोडिटीज में तेल-तिलहन में तेज गिरावट है। क्रूड पाम ऑयल और सोयाबीन के दाम दो फीसदी से ज्यादा नीचे आ गए हैं।
कल की तेज गिरावट के बाद आज भी सोने पर दबाव है। कॉमेक्स पर सोने के दाम 1,600 डॉलर के नीचे चले गए हैं। डॉलर इंडेक्स में मजबूती से सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है। सोने में सेफ हेवन डिमांड नहीं दिख रही है। निवेशक फिलहाल कैश में रहना पसंद कर रहे हैं। एमसीएक्स पर क्रूड के दाम करीब 5 फीसदी गिरे हैं। ब्रेंट के दाम 25 डॉलर के करीब आ गए हैं। कोरोना के कारण क्रूड की डिमांड में खासी कमी आई है। हाजिर बाजार में क्रूड का भाव काफी डिस्काउंट पर दिख रहा है। कुछ कार्गो 10 डॉलर से भी नीचे बिक रहे हैं। सऊदी अरब मई से क्रूड का एक्सपोर्ट और बढ़ाएगा। आने वाले हफ्तों में डिमांड 30 फीसदी तक घट सकती है। ज्यादातर बेस मेटल्स में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। कोरोना वायरस के कारण डिमांड पर खासा असर पड़ा है।