सरसों से मंडी सैस समाप्त किया जाए : बाबूलाल डाटा
जयपुर, 11 अप्रैल। मस्टर्ड ऑयल प्रॉड्यूशर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (मोपा) ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि सरसों पर लागू एक फीसदी मंडी सैस को समाप्त कर दिया जाए। जिससे प्रदेश की सरसों तेल मिलें सुचारू रूप से चल सकें और बाजार में सरसों तेल की उपलब्धता बनी रहे। मोपा अध्यक्ष बाबूलाल डाटा ने कहा कि सरकार को तेल मिलों के लिए बाजार भाव पर सरसों की उपलब्धता सुनिश्चत की जानी चाहिए। गौरतलब है कि राजस्थान में सरसों तेल की करीब 1800 यूनिटें हैं। इनमें भी 50 फीसदी से भी कम इकाईयां चल पा रही हैं। कोरोना के कारण वैसे भी इन दिनों लेबर की समस्या बनी हुई है। राज्य के बाहर की लेबर अपने-अपने घरों को चली गई है। डाटा ने कहा कि सरकार मंडियों को खुलवाने के लिए भी कोई नीति बनाए। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाते हुए कृषि मंडियों को क्रमिक रूप से खोलने की अनुमति दी जावे।