लॉकडाउन से व्यापारियों के सामने दोहरा संकट, कारोबार भी नहीं, माल खराब होने का डर
जयपुर, 10 अप्रैल। देश भर में चल रहे लॉकडाउन ने उन लोगों को भारी संकट में डाल दिया है, जिनकी दुकानें कर्फ्यू गस्त इलाकों में हैं। उन्हें दुकान में रखा माल खराब होने की चिंता सता रही है। हालांकि कुछ व्यापारियों ने चारदीवारी के कर्फ्यू वाले इलाकों में स्थित प्रतिष्ठानों से खराब होने वाली वस्तुओं को निकालना शुरू भी कर दिया है। जिन दुकानों में मसाले, ड्राई फ्रूट, दालें एवं अन्य खाद्दान्न सामग्री का स्टॉक है। उसे बाहर निकाल कर अन्यत्र ले जाने के लिए भी प्रशासन ने सीमित समय के लिए छूट प्रदान कर दी है। ज्यादातर व्यापारी अपना माल कोल्ड स्टोरों में ले जाकर रख कर रहे हैं तथा वहीं से माल की बिक्री कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक हालांकि कोल्ड स्टोर्स या घर से व्यापार करना फिलहाल नगण्य ही है। क्योंकि ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा इतनी सरल नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ रिटेलर्स तो अपना सामान अभी तक भी नहीं निकाल पाए हैं। उनका कहना है कि बिना लेबर के व्यक्तिगत रूप से इतना सामान ढोना आसान नहीं है। लिहाजा अधिकांश व्यापारी तो कर्फ्यू खुलने का ही इंतजार कर रहे हैं।