राज्य में 30 और शाखा खोलेगी लक्ष्मी इंडिया फिनलीजकैप प्रा.लि.
इस साल 400 करोड़ रुपए के बिजनेस का लक्ष्य निर्धारित
जयपुर। प्रदेश की अग्रणी एनबीएफसी कंपनी लक्ष्मी इंडिया फिनलीजकैप प्राईवेट लिमिटेड का डीलर्स एवं एम्प्लोई मीट लक्ष्मी कनेक्ट यहां टोंक रोड पर रविवार को आयोजित हुआ। इस मौके पर प्रबंध निदेशक दीपक बैद ने कंपनी के बेस्ट परफॉरमर्स को प्राइज देकर सम्मानित किया तथा राजस्थान में चालू वित्तीय वर्ष में कंपनी की 30 और शाखाएं खोलने की घोषणा की। राज्य में कंपनी की फिलहाल 45 ब्रांचेज कार्य कर रही हैं।
बैद के अनुसार कंपनी अब तक करीब 200 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है तथा इस साल इसे बढ़ाकर 400 करोड़ रुपए करने का लक्ष्य है। समारोह में राज्य भर से आए लगभग 125 लोग शामिल हुए। प्रोपर्टी, कन्सट्रक्शंस, परचेज, बिजनेस, पर्सनल आदि सेक्टर्स को लोन देने वाली इस कंपनी की बिजनेस मीटिंग की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। मीटिंग में कंपनी की पॉलिसी एवं एचीवमेंट पर विस्तार से चर्चा की गई।