राजस्थान अफॉरडेबल हाऊसिंग डवलपर्स का आठवां फाउंडेशन डे संपन्न

जयपुर। राजस्थान अफॉरडेबल हाऊसिंग डवलपर्स एसोसिएशन का बुधवार को यहां आठवां फाउंडेशन डे मनाया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के पेट्रॉन सुरजाराम मील, फोर्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल एवं कमल सेठिया सलाहकार के रूप में मौजूद थे। सेलिब्रेसन के इस अवसर पर अन्य व्यापारिक संस्थानों के संचालक एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।