बाजार पर भारी कोरोना का कहर, सोमवार तक बंद रहेगा ड्राई फ्रूट मार्केट
जयपुर, 21 मार्च। कोरोना वायरस महामारी के चलते इन दिनों दालों की डिमांड दुगुनी से भी ज्यादा हो गई है। परिणामस्वरूप चना दाल के भाव करीब 300 रुपए प्रति क्विंटल तक उछल गए हैं। जयपुर मंडी में मीडियम चना दाल 5050 रुपए तथा चना मिल डिलीवरी इतनी ही तेजी के साथ 4350 रुपए प्रति क्विंटल बिक गया। सिंघल दाल मिल के निदेशक कमल अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस फैलने से मांसाहार एवं अंडों की खपत नगण्य रह गई है। जानकारों के मुताबिक राजस्थान का नया चना आने में अभी एक-दो सप्ताह का समय लग सकता है। उधर मध्य प्रदेश की मंडियों में भी नए चने की आवक जोर नहीं पकड़ पाई है। इस बीच नेफैड ने भी बाजार में चने की बिक्री नहीं की है। लिहाजा एनसीडैक्स पर चना महंगा हो गया है। मांसाहार की बिक्री घटने तथा सब्जियों एवं दालों की खपत बढ़ जाने से अन्य दालों में भी तेजी का रुख देखा जा रहा है। दूसरी ओर राजस्थान की मंडियों में शनिवार को लगभग ढाई लाख बोरी सरसों की आवक होने के समाचार हैं। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 25 रुपए उछलकर 4080 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंची। इधर जयपुर किराना एवं ड्राई फ्रूट कमेटी के अध्यक्ष प्रहलाद राय अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री की अपील के मद्देनजर दीनानाथ की गली स्थित ड्राई फ्रूट मार्केट रविवार एवं सोमवार को बंद रहेगा। आज शनिवार को भी व्यापारियों ने दोपहर करीब 12 बजे बाजार बंद कर दिया।