प्रदेश की ग्वार गम मिलों में उत्पादन बंद, एक सप्ताह में 500 रुपए क्विंटल की तेजी
जयपुर, 10 अप्रैल। समूचे देश में लॉकडाउन से राज्य का ग्वार व ग्वार गम कारोबार पूरी तरह चौपट हो गया है। हालांकि नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (एनसीडैक्स) पर ग्वार व ग्वार गम का वायदा व्यापार चालू है, लेकिन हाजिर में नहीं के बराबर है। जानकारों के मुताबिक लॉकडाउन के बाद ग्वार गम मिलों में तैयार उत्पाद अटक गए हैं। साथ ही विदेशों में निर्यात भी पूरी तरह से बंद हैं। सरकार ने औद्योगिक प्रतिष्ठानों को कोई बड़ा राहत पैकेज अभी तक जारी नहीं किया है। बैंकों से लिए ऋण की ईएमआई को आगे बढ़ाने तथा बिजली बिलों में स्थाई शुल्क को अनुपातिक रूप से छूट देने का निर्णय जरूर लिया है। अगर लॉकडाउन से राहत भी मिली तो यहां के कारोबार को रफ्तार देने तथा उसे व्यवस्थित होने में कम से कम तीन माह का समय लग सकता है। ब्रोकर राजेश घीया ने बताया कि एक सप्ताह के दौरान ग्वार व ग्वार गम के भावों में अच्छी तेजी आई है। जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम 500 रुपए उछलकर वर्तमान में 5900 रुपए तथा ग्वार सीड 200 रुपए की तेजी के साथ 3600 से 3700 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गई है।