दिवाली बाद आएगा नया धान, पोहा चार रुपए किलो महंगा
कंडीशन सरसों 4010 रुपए प्रति क्विंटल पहुंची
जयपुर, 20 मई। कई दिनों की स्थिरता के बाद सरसों में फिर तेजी बन रही है। देश भर की उत्पादक मंडियों में सरसों सीड की दैनिक आवक घटकर ढाई लाख बोरी के आसपास रह गई है। इसे देखते हुए सरसों में मजबूती को बल मिला है। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 4010 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है। मरुधर ट्रेडिंग एजेंसी के अनिल चतर ने बताया कि सरसों तेल में बंगाल व बिहार की डिमांड निकलने से भी सरसों में तेजी के संकेत हैं। इस बीच सोयाबीन एवं मूंगफली रिफाइंड में कोई उल्लेखनीय उतार चढ़ाव नहीं हुआ। देशी घी में ग्राहकी नगण्य बनी हुई है। जानकारों का कहना है कि घी में इन दिनों कामकाज बेहद सुस्त चल रहा है।
कंपनियों के पास घी का स्टॉक निरंतर बढ़ता जा रहा है। परिणामस्वरूप घी के भाव लगातार टूट रहे हैं। उधर आरसीडीएफ का सरस घी निजी डेयरियों के घी से अभी भी करीब 900 रुपए प्रति टिन ऊंचा बेचा जा रहा है। भाव ऊंचे होने से सरस घी की बिक्री भी अपेक्षाकृत कम है। ब्रोकर दिनेश जाजू ने बताया कि देखा जाए तो इन दिनों देशी घी में कोई व्यापार ही नहीं है। घी बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। यही कारण है कि कंपनियां भाव घटाकर अपना घी बेच रही हैं।