उपलब्धता बढ़ने से सैंधा नमक 15 रुपए प्रति किलो सस्ता
जयपुर। उपलब्धता बढ़ने से सैंधा नमक (रॉक सॉल्ट) की कीमतों में इन दिनों गिरावट का रुख देखा जा रहा है। जयपुर मंडी में साबुत सैंधा नमक के भाव थोक में 25 रुपए प्रति किलो तक बोले जा रहे हैं। मुहाना अनाज मंडी स्थित गोयल फूड एंड अलॉयड प्रॉडक्ट्स के अतुल अग्रवाल ने बताया कि पाकिस्तान से आने वाले सैंधा नमक पर वर्तमान में 200 फीसदी ड्यूटी लगी हुई है। पाक का सैंधा नमक इन दिनों दुबई होकर मूंदड़ा पोर्ट पर उतर रहा है, लिहाजा इसकी कीमतों में करीब 15 रुपए प्रति किलो की नरमी दर्ज की गई है। पूर्व में इसके भाव 40 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए थे। जानकारों का कहना है कि यदि सरकार ड्यूटी हटा दे, तो सैंधा नमक के भावों में और गिरावट आ सकती है। ब्रांडेड सैंधा नमक क्वालिटी अनुसार 40 रुपए से 80 रुपए प्रति किलो तक बेचा जा रहा है। अग्रवाल ने बताया कि मुहाना अनाज मंडी स्थित हमारे प्रतिष्ठान पर व्हाईट गोल्ड सफेद नमक, सैंधा नमक एवं काला नमक भी साबुत एवं पाउडर फॉर्म में उपलब्ध करा दिया गया है। अग्रवाल के अनुसार उनकी यह नमक बनाने वाली फर्म सांभर में 80 साल पुरानी है।