आसमान छूती पेट्रोल, डीजल की कीमतें
ट्रांसपोर्टर्स ट्रक भाड़ा बढ़ाने को तैयार
महंगी हो सकती हैं आम जरूरत की वस्तुएं
जयपुर, 21 मई। देश में इन दिनों डीजल, पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं। इसी के साथ अब खाद्य जिसें, सब्जियां एवं अन्य जरूरत की वस्तओं में फिर से बढ़ोतरी होने वाली है। ट्रांसपोर्टर्स ने एक माह पहले ही ट्रक भाड़ा दो फीसदी तक बढ़ा दिया था, अब वे फिर से भाड़ा बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। जानकारों का कहना है कि हालांकि फिलहाल खादय जिंसों में कोई तेजी नहीं आई है, लेकिन डीजल के दामों में बढ़ोतरी पर ब्रेक नहीं लगा तो भाव बढ़ना निश्चित हैं। वर्तमान में दाल, चावल, आटा, मैदा, सूजी, तेल, देशी घी, वनस्पति, चीनी, गुड़ एवं मसालों के भाव एक सप्ताह पूर्व के ही चल रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि डीजल सस्ता नहीं हुआ तो इसी सप्ताह इनकी कीमतें उछल सकती हैं। मस्टर्ड ऑयल प्रॉड्यूशर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट बाबूलाल डाटा ने कहा कि सरकार को पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों पर तुरंत रोक लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यापारी दाम नहीं बढ़ाता है, लोडिंग महंगी होने से प्रॉडक्ट के भाव उछल जाते हैं।
राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता ने कहा कि इसमें कोई क्या कर सकता है। डीजल की रेट बढ़ती हैं, तो तुरंत ही ट्रांसपोर्ट भाड़ा बढ़ जाता है। आल राजस्थान एग्रीकल्चर ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष बनेचंद जैन ने बताया कि कॉपर वायर दो माह पूर्व दिल्ली से जयपुर का भाड़ा 1.10 रुपए प्रति किलो लगता था, अब इसे बढ़ाकर 1.75 रुपए प्रति किलो कर दिया है। डीजल के दाम उछलने से यह अब और महंगा हो जाएगा।